राजस्थान में प्रजापति समाज का महाकुंभ 16 Aug 2023 को संयुक्त मोर्चा के द्वारा होने जा रहा है सभी तैयारियां कंप्लीट हो गई है ओवर संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी संयोजक सचिव कोषाध्यक्ष सभी 33 जिलों के जिला अध्यक्ष अपना अपना कार्य कर रहे हैं जोधपुर से अपील करता हूं सभी प्रजापति समाज को 15 Aug 2023 को जोधपुर में माताओं बहनों बुजुर्ग बूढ़े जवान सभी को महाकुंभ में पधारने की अपील करते हैं सभी समाज बंधु अधिक से अधिक महाकुंभ में पहुंचे क्योंकि महाकुंभ नहीं यह इतिहास लिखा जा रहा है समाज का आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी कि हमारे पिछले ने कुछ किया था महाकुंभ को हल्के में नहीं ले। रामेश्वर लाल गोयल प्रजापति। संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयपुर
न्यूज़ चैनल वाले के सवाल और नारायण प्रजापति नागौर के सीधे-सीधे जवाब असली समाज सेवा और असली समाजसेवी किसे कहते हैं इस वीडियो को जरूर देखें मैं यह नहीं कह रहा हूं कि केवल मैं ही समाज सेवा करता हूं लेकिन इस वीडियो में दिखाए गए एक एक एक एक शब्द आपके काम के हैं जरूर देखें यह चैनल मेरा नहीं है आप सोच रहे होंगे मैं लाइक और कमेंट चाहता हूं इसलिए इस वीडियो को भेज रहा हूं मुझे जरूरत नहीं है लाइक और कमेंट की बस आपको यह सच्चाई जरूर देखनी चाहिए यह चैनल पत्रकार महोदय का है अगर आपको लगता है कि यह पत्रकार महोदय समाज हित की बात दिखाते हैं तो इस चैनल को शेयर करें