मानव सभ्यता के विकास में कुम्हारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कहा जाता है कि कला का जन्म कुम्हार के घर में ही हुआ है. इन्हें उच्च कोटि का शिल्पकार वर्ग माना गया है.
प्रजापति की पहचान समय, अग्नि, सूर्य आदि के मानवीकरण से की जाती है। उन्हें विभिन्न पौराणिक पूर्वजों से भी पहचाना जाता है, विशेष रूप से (मनुस्मृति 1.34) ब्रह्मा द्वारा सबसे पहले बनाए गए दस भगवान: मरीचि , अत्रि , अंगिरस , पुलस्त्य , पुलह , क्रतु , वशिष्ठ , दक्ष , भृगु और नारद ।